.

गणित , विज्ञानं की परीक्षाओं पर विशेष रूप से सघन जांच करें - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 18 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में देर रात्रि कैम्प कार्यालय पर विशेष रणनीति के तहत बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि जनपद में 351 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। उन्होने संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि नकल कराने वालें विद्यालयों का चिन्हांकन करें। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए दो सौ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जो परीक्षा शुरू होने के आधा घन्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुचेगें और परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र पर रहेगें। उन्होने बताया कि जो भी केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षार्थी नकल कराने एवं नकल करने में लिप्त पाये जायेगे तो उनके विरूद्ध नकल अध्यादेश अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र में कक्ष निरीक्षक के अलावा  कोई फर्जी व्यक्ति रहने नही पायेगा। उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट जिस भी कक्ष निरीक्षक के सम्बन्ध में  नकल कराने में संशय पाये जाने पर उन्हे दुसरे कक्ष में बदला जा सकता है। उन्होने कहा कि जिस विषय की परीक्षा हो रही है उस विषय से सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक की डयूटी नही लगायी जायेगी। जो विद्यालय नकल कराते पाये जायेगे तो उन्हे काली सूची में डाल दिया जायेगा। ताकि अगले वर्ष उस विद्यालय में परीक्षा केन्द्र न बनाया जाय। जिस सेक्टर मजिस्ट्रेट की डयूटी परीक्षा केन्द्र पर लगायी जायेगी तो परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट भी उपलब्ध भी करायेगें। नकल अध्यादेश के अन्तर्गत नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट के मैथ, फिजिक्स, कमेस्ट्री, अंग्रेजी तथा हाई स्कूल के मैथ, अंग्रेजी, विज्ञान विषय पर विशेष रूप से सघन जांच करने का सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत, बीएसए प्रमोद यादव, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार उपस्थित थें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment