सड़क हादसे में घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दो अन्य दुर्घटनाओं में घायल वृद्धा सहित तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पवई थाना क्षेत्र के नसोपुर गांव के समीप बुधवार की शाम करीब चार बजे बाइक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। नसोपुर ग्राम निवासी 65 वर्षीय रामसिंगार पुत्र महंगू तीन दिन पूर्व भवन निर्माण का काम शुरू कराए थे। बुधवार की शाम वह अपने इकलौते पुत्र लक्ष्मीशंकर (28) के साथ साइकिल पर बैठ कर दरवाजे के फ्रेम का आर्डर देने जा रहे थे। साइकिल सवार पिता-पुत्र जैसे ही गांव के बाहर निकले तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल पुत्र का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
फूलपुर : ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देने वाली युवती के शव की शिनाख्त हुयी
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव के पास बुधवार की शाम पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देने वाली युवती के शव की शिनाख्त देर शाम संभव हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव के पास बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे शाहगंज से बलिया जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली थी । काफी प्रयास के बाद मृतका की शिनाख्त संभव हो सकी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतका के पड़ोसी गांव अहिरीपुर की निवासी होने की आशंका जताई। सूचना पाकर वहां पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त महिमा पुत्री बृजराज यादव के रूप में की। परिजनों के अनुसार मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था।
मुबारकपुर : नवजात शिशु का शव मिला ,सनसनी आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बे के पूराखिजिर मोहल्ला स्थित पोखरी में गुरुवार की सुबह नवजात शिशु का शव देख लोग दंग रह गए। कस्बे के पूरा खिजिर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह पोखरी की ओर गए लोगों ने पानी में नवजात का शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की जानकारी पाकर मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
Blogger Comment
Facebook Comment