.

बोर्ड परीक्षा : दो मुन्ना भाई पकड़े गए, एक केंद्र की परीक्षा निरस्त, नौ निरीक्षक कार्यमुक्त हुए

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले ही दिन हाईस्कूल हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई जहां पकड़े गए वहीं कड़ाई के चलते 20,503 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके अलावा दोनों पालियों में अनियमितता के आरोप में नौ कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। सचल दस्ते के प्रभारियों ने अपने दल के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई और 10.45 समाप्त हुई। पहले दिन हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। इसे लेकर जनपद के 351 केन्द्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का रेला लग गया था। सुबह छह बजे से ही परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। साढ़े छह बजे से ही परीक्षा सेंटर पर प्रवेश शुरू कर दिया गया था। सभी परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान प्रवीण कुमार सिंह ने दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिदी प्रथम प्रश्न पत्र में ईशदत्त स्मारक इंटर कालेज कोदोपुर उचहुआं का निरीक्षण किया। इस दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाई पकड़े गए। इन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। इसी प्रकार प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान प्रभारी डीआईओएस रामचेत ने विवेकानंद इंटर कालेज शेखपुरा पल्हनी में भारी मात्रा में नकल सामग्री पाए जाने पर परीक्षा निरस्त किए जाने की संस्तुति की। इसके अलावा द्वितीय पाली में महादेवी इंटर कालेज बनकटा बाजार गोसाईं हरैया में एक कक्ष निरीक्षक रामनिधि को कार्यमुक्त कर दिया गया। हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान चतुर्थ सचल दल के प्रभारी जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बीके ¨सह ने सगड़ी तहसील के जलालुद्दीन देवी धनेसरीपट्टी विद्यालय से चार कक्ष निरीक्षको को अनियमितता के आरोप में कार्यमुक्त कर दिया। इसके अलावा श्रीमती अमरी देवी छत्तरपुर खुशहाल में एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त कर दिया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में रामकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदपुर पटवध के एक कक्ष निरीक्षक, गिरधारी तिलकधारी इंटर कालेज व इंटर कालेज भीमबर में एक-एक कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त कर दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने प्रथम पाली की परीक्षा में रम्पत राय बालिका इंटर कालेज सठियांव, उ.मा. विद्यालय असोना, पलकधारी उ.मा. विद्यालय महुआ मुरार, स्व. जिउतबंधन इंटर कालेज कुसरना का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को बैठक व्यवस्था में अनियमितता पाए जाने पर कड़ा निर्देश दिया। परीक्षा की कड़ाई के चलते हाईस्कूल की पहली पारी की परीक्षा में 20499 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार इंटर की सैन्य विज्ञान परीक्षा में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। शुक्रवार को हाईस्कूल में संगीत वादन व इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment