.

डायल 100 यूपी की सफलताओं का क्रम जारी ......

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार की डायल 100 यूपी पुलिस सेवा प्रतिदिन अपनी पूर्ण उपयोगिता साबित करने में तत्पर दिख रही है। सोमवार को भी इस सेवा ने जिले में उल्लेखनीय कार्य किये जो निम्न हैं ...
आपसी विवाद में मारपीट, यूपी 100 ने पकडकर पहुचाया थानेः- पीआरवी 1013, थाना-मुबारकपुर को समय-07ः36 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-गुरजरपार में नाली विवाद को लेकर आपस में मारपीट हो रही है जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। इस सूचना पर यूपी 100 के कर्मीयों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचवाया गया व विपक्षी को पकडकर थाना-मुबारकपुर पर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
पिकअप व मोटरसाईकिल की टक्कर में घायल को यूपी 100 ने अस्पताल पहुचायाः- पीआरवी 1018, थाना-कन्धरापुर को समय-08ः52 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि पीकप व मोटरसाईकिल के आपस में टकराने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। इस सूचना पर यूपी 100 कर्मीयों ने तत्काल मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेजकर उसके परिजनों को सुचित किया।
सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को यूपी 100 कर्मियों ने अस्पताल पहुचवायाः- पीआरवी 1030, थाना-देवगाॅव को समय-16ः53 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि डाक बंगले के पास साईकिल सवार का मारूती कार आपस में टकराने से साईकिल सवार घायल हो गया है इस सूचना पर यूपी 100 के कर्मीयों द्वारा मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया तथा मौके से मारूती कार को थाना-देवगाॅव में उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment