आजमगढ. : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 351 परीक्षा केन्द्रो पर 2 लाख 26 हजार 216 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 1 लाख 18 हजार 845 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट के कुल 89840 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 61 हजार 372 छात्र व 57 हजार 473 छात्रएं शामिल होंगी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के 43844 छात्र और 45996 छात्राएं हैं। यह परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी।< जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से 1.45 बजे तक होगी तथा सायंकालीन परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे तक होगी। परीक्षा को नकलविहिन सम्पन्न कराया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की शुचित को तार-तार करने वाले कक्ष निरीक्षकों व केन्द्र व्यवस्थापकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके अलावा डीआइओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका नंबर 05462-246419 हैं। इस पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment