रानी की सराय/फरिहा/आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोंवा गांव में मंगलवार के उपद्रव के बाद बुद्ववार को स्थित तनावपूर्ण लेकिन शांत रही। पुलिस दिनभर सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण करती रही। साथ ही आस पास की दुकानें बंद होने से बाजार में संन्नाटा पसरा रहा। वही पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बता दें कि रोंवा गांव में होलिकादहन से शुरू हुआ विवाद मंगलवार को इनता बढ गया की दोनो वर्ग के लोग आमने सामने होने के साथ ही जमकर ईट-पत्थर चले । वही पुलिस को कई बार स्थित में नियंत्रण करने में लाठी भाजनी पडी। मारपीट में कई घायल भी है जिसमें कंन्धरापुर थानाध्यक्ष फरीद अहमद भी घायल हो गये। रोंवा गावं के मुख्य मार्ग पर दोनो वर्गो के तकरीबन एक दर्जन भर दुकाने/गुमटियां है। सुबह से लेकर शाम तक नाम मात्र ही सही दुकानो से बाजार गुलजार रहता है। घटना के बाद बुद्धवार को आस पास केवल पुलिस पीएसी के अलावा बीएसएफ के जवानो के साथ सीओ और एसडीएम ने मौके पर कैम्प कर स्थित पर नजर रखे हुए है । पुलिस के प्रयास से महज कुछ दुकान ही खुली थी। जंहा बैठ कर पुलिसकर्मी चाय पी रहे थे। सीओ एसडीएम और स्थानीय पुलिस के साथ दोपहर में मामले की मंत्रणा में लगे थे। आस पास से गुजरने वाले ग्रामीण जहा सहमें नजर आ रहे थे वही स्थानीय ग्रामीण अब यह सोच कर सहमे है कि नामजद के अलावा अज्ञात में पुलिस किसको कब उठायेगीं। गांव से दूर जाकर प्रति दिन रोजी रोटी की व्यवस्था करने वाले सुबह ही घर से निकल गये। घटना में गांव के श्रवण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मंगलवार की रात में ही दो नामजद आरोपियों कुतुबुददीन पुत्र कमरूदीन,सुबेदार पुत्र दिलराम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। शेष की पुलिस तलाश कर रही है। वैसे कल की घटना के बाद तीन मुक़दमे और दर्ज हुए बताये जा रहे हैं , पहला मैनपुरी डिपो के बस चालक ने , दूसरा थाना अध्यक्ष रानी की सराय द्वारा और तीसरा मुहम्मद वामिक ने दर्ज कराया है। इन मुकदमों में लगभग 200 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment