रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवां गांव स्थित धर्मकाटां के पास बुद्ववार की रात में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। दुघर्टना के बाद भाग रही ट्रक को ग्रामीणो ने आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुचे अग्निशमन दल ने बुझाया। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चरी हाउस पर भी पीएसी बल तैनात थी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदीगढ/कटरा मुहल्ला निवासी नटवर लाल 32 पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की रानीकी सराय थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में ससुराल है। बुद्ववार की रात में तकरीबन साढे दस बजे नटवर धर्मकाटा पहुंचा वहा से पैदल ही गांव में स्थित ससुराल जा रहा था की मिजार्पुर से आजमगढ की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। दुघर्टना में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद हल्ला मचते ही आस पास के लोगो ने जा रही ट्रक को घेर लिया और तेल छिड़क कर आग लगा दी। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने सूचना अग्निशमन दल को दी। फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग बुझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास एक पुत्र एक पुत्री बताया गया है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। कोटवां के पास जहा रात में धू-धू कर ट्रक जल रही थी वही आस पास के लोग दहशत जदा थे। भय था की कही ट्रक की टंकी या टायर न फट जाये। हालाकिं आगे के टायर जलने के बाद तेज आवाजे होती रही। और आस पास के लोग दूर से जल रहे ट्रक को देखते रहें। फायर बिग्रेड के पहुचने के बाद जब आग पर नियंत्रण हुआ तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। आस पास के अन्य वाहन स्वामी भी परेशान नजर आयें। इससे पहले भी कई घटनाओं में वाहन यहा पर नागरिको के आकोश के शिकार बने है। एक माह पूर्व ही रानीकीसराय कस्बें में भी प्राईवेट बस की चपेट में आने से किशोर की मौत के बाद नागरिको ने बस को आग के हवाले कर दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment