.

पुलिस कस्टडी में आरोपी हुआ बेहोश,मचा हड़कंप , हमले में था आरोपी

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी सीआें के कार्यालय में बीते 17 मार्च को समझौता के लिए आए प्रधान पति सुबहान को विपक्षियों द्वारा मारपीट व रूपया छिनने के आरोपी तालिब पुत्र इसरार को बुधवार की शाम चार बजे पुलिस ने अंजान शहीद बाजार में गिरफ्तार करके थाने पर ले आ रही थी कि जीयनपुर से पहले बैल बाजार के पास तालिब बेहोश हो गया। जिसके बाद पुलिस ने पास के एक नर्सिंग होम ले आई जहां लगभग एक घंटा इलाज चला। बेहोश होने पर पुलिस ने तालिब के छोटे भाई राजिक को सुपुर्द कर मौके से चले गये। पुलिस के जाते ही आरोपी तालिब उठ कर परिजनों के साथ घर चला गया। बता दे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में फकरे आलम व मौलाना फुरकान के बीच मस्जिद के पास की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। 14 मार्च को फकरे आलम को गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिसकी तहरीर फकरे आलम ने जीयनपुर कोतवाली में दी थी। इस बाबत सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने गांव के प्रधान सना खान के पति शुबहान खान को बुलाकर कहा कि दोनों पक्ष आ करके शुक्रवार को आपस में समझौता कर लो सीओ सगड़ी की बात मानते हुए प्रधानपति शुबहान पुत्र एहसान अहमद अपने समर्थक फकरे आलम पुत्र यासीन को लेकर 17 मार्च शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे के करीब सीओ आॅफिस पहुंचे और विपक्ष के लोगों का दफ्तर में बैठकर इंतजार करने लगे 3.20 के करीब विपक्षी आमिर फुरकान सहित लगभग दर्जन लोग दफ्तर में पहुंचे और प्रधानपति सुबहान को लात.घूंसों से मारने पीटने लगे यह देख कर के दफ्तर के पुलिसकर्मी पहले तो भाग खड़े हुए बाद में आ करके किसी तरह से बीच बचाव कर के मामला को शांत कराया। मारपीट करने के बाद दबंग भा ग गए और प्रधानपति सुबहान खान काफी देर तक सीओ दफ्तर में पड़े रहे। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा मौके पर पहुंचे और प्रधान पति सुबहान खान को थाने लेकर चली आई। सुबहान खान ने नौ लोगों के खिलाफ मारने पीटने और 700 रुपये छीनने का एफआईआर दर्ज कराया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment