महिला थाना प्रभारी ने विभिन्न कालेज की छात्राओं से मिल कर अपना नंबर दिया
आजमगढ़। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मंहथ आदित्य नाथ योगी ने पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने के कडे़ निर्देश दिए है। इसी के तहत छेड़छाड़ की वारदातों पर अंकुश लगाने और मजनुओं पर निगाह रखने के लिए एसएसपी ने एंटी रोमियो टीम का गठन किया है। इसमें महिला पुलिस भी शामिल है। टीम के सदस्य स्कूल,कालेज के अलावा कोचिंग सेंटरों पर नजर पैनी रखेंगे। कालेज के अलावा कोचिंग सेंटरों के आसपास मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। वह क्लास छूटने के बाद वहां से निकलने वाली छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते नजर आते हैं। एसपी आनन्द कुलकर्र्णी ने बताया कि राह चलती छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम का गठन किया है। इस टीम का प्रभारी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह को बनाया गया है। टीम का गठन होने के बाद गुरूवार को टीम के सदस्यों ने कोतवाली क्षेत्र के जीजीआईसी, डीएवी पीजी कालेज/इंटर कालेज, शिब्ली कालेज, एसकेपी इंटर कालेज, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, पीजी कालेज के अलावा आसपास चेकिंग की। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि गुरूवार को टीम ने टीम ने कुल 57 युवको को पकड़ा जिसमें 22 युवको के पास आईडी नही थी उन्हे थाने लाया गया और परिजन को सूचित गया परिजन आये और उन्हे हिदायत देकर छोड़ दिया और यह भी बताया कि दुबारा पकड़े गये तो सीधे जेल होगी। उन्होंने बताया की शिब्ली की एक छात्रा ने बताया कि कालेज के पास कुछ मनचले लड़के एक दूकान पर छात्राआें पर फब्तियां कसते है ,थानाध्यक्ष ने उक्त दुकान पर गहनता से पूछताछ किया साथ ही दुकानदार को कडी चेतावनी दिया कि मनचलों को दुकान पर बैठाना नही है। वही थानाध्यक्ष सिंह ने डीएवी पीजी कालेज की छात्राआें से गहनता से पूछताछ किया और छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिया थानाध्यक्ष ने अपना सीयूजी नम्बर और कंट्रोल रूम नम्बर 1073 दिया। छात्राआें से कहा कि कही भी कोई परेशान करता है या कोई पेरशानी हो तो बेहिचक बताये उसका तत्काल निदान किया जायेगा। अग्रसेन कालेज की भी छात्राएं मनचलों से परेशान थी ,कालेज प्रशासन ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष पूछताछ कर रही थी। अब टीम कालेज व कोचिंग सेंटरों के आसपास बराबर नजर रखेगी। छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment