.

सगड़ी : रूद्र महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु ,लगे जयकारे

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रामगढ़ पतालनाथ मंदिर पर चल रहे ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ के सातवें दिन मंगलवार को भक्तो का यज्ञ मण्डप की फेरी व प्रवचन में ताता लग रहा है। प्रभु पातालनाथ का दर्शन पूजन से आस पास पुरा क्षेत्र भक्तिमय वतावरण से गुंजायमान हो चूका है। श्रद्धालुगण यज्ञ मण्डप की फेरी कर 2 बजे से 4 बजे तक प्रवचन का आनंद ले रहें है। प्रवचन में प्रवचनकर्ता विनोद जी महाराज द्वारा केवट प्रसंग का सुंदर चित्रण कर भक्तों को केवट भक्ति व प्रेमरस से शराबोर कर दिया । उन्होंने केवट प्रसंग में कहा कि जिसको कुछ नहीं चाहिए परमात्मा उसी को सब कुछ देता है प्रभु रामजी की इच्छा को भाप कर माता सीता द्वारा मुद्रिका भेंट  करने पर केवट कहता है कि मालिक मुझको सब कुछ मिल गया क्योंकि जिसको जगदीश ही मिल जाए उसे और जीवन में क्या चाहिए। आज प्रभु  के दर्शन मात्र से ही मेरे दोष, दुख, दरिद्र सभी समाप्त हो गए। केवट ने कहा कि आज मुझकों सब कुछ मिल गया आज आपके चरणामृत से मेरा जन्मजन्मांतर सुफल हो गया। विनोद जी महाराज ने कहा कि जिसका दोष, दु:ख,दरिद्र पूर्ण रुप से जो दूर होता है उसी को प्रभु अपनी अविरल भक्ति देते हैं। महाराज जी द्वारा केवट प्रसंग के सुंदर चित्रण से उपस्थित सभी  भक्त भक्ति रस में भा वविभोर  हो गए। भक्ति रसधारा से सराबोर लोगों ने प्रवचन का आनंद लिया व मंत्रमुग्ध हो कर प्रभु को स्मरण किया इस 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ से पूरा क्षेत्र यज्ञ मय वातावरण से गुंजायमान हो चुका है लोगों द्वारा यज्ञ लाभ  हेतु व दर्शन पूजन हेतु भारी भीड़ जूट रही है।






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment