आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी निवासी जयप्रकाश यादव ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उसकी हत्या के प्रयास के अभियुक्त से विवेचक की मिली भगत का आरोप लगाते हुूए शिकायत की गयी और अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है । जयप्रकाश यादव ने बताया है कि मु.अ.सं.07/2017 धारा 147,307,308,323504,506 भा .दं.वि. का अभियुक्त गत 20फरवरी को थाना परिसर में विवेचक से मिलि भगत कर रहा था। यह जानकारी उसे तब हुई जब पीड़ित जयप्रकाश यादव 20 फरवरी कि सुबह 11 बजे के करीब विवेचना के सम्बन्ध में जानकारी करने कोतवाली परिसर में पहुँचा तो उसने अभियुक्त को विवेचक से बातचीत करते हुए देखा। उसने बताया कि विवेचक उस पर अभियुक्त से मुकदमा में सुलह करने का दबाव डाल रहे है । पीड़ित जयप्रकाश यादव नें दुख व्यक्त करते हुए बताया कि अभियुक्त ने मुझे जान से मारने के लिए हमला किया था परन्तु किसी प्रकार वह बच गया और विवेचक का यह बर्ताव उस हतप्रभ कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से मामले में हस्तक्षेप करते हुए अभियुक्त को तत्काल गिरफतार कराने की गुहार लगायी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment