.

निर्वाचन: डीएम ने आवश्यक सामग्री के तैयार बस्ते का औचक निरीक्षण/सत्यापन किया

आज़मगढ़ 21 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज कृषि भवन में निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री के तैयार किए हुए बस्ते का औचक निरीक्षण/सत्यापन किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जनपद में 3461 बूथ तथा 10 प्रतिशत रिर्जव में कर्मचारी रहेगें। 22 फरवरी 2017 पूरी टीम जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं वीवीपैट से सम्बन्धित एक अतिरिक्त कर्मचारी डीएवी इण्टर कालेज में 22 फरवरी 2017 विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के अवसर पर मतदान कर्मियों को आवश्यक छोटी-छोटी मतदान से सम्बन्धित चीजें का बस्ता दिया जायेगा। इस बस्ते में समस्त सामग्री मानक के अनुसार है कि नही उसका आज उन्होने कृषि कार्यालय मंे सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 4000 बस्ते तैयार किए गये है और सभी बस्तों में मानक के अनुसार मतदान के अवसर पर प्रयोग होने वाली पेन्सिल, लिफाफा, कील, माचिस, बालपेन, आल्पीन, गोंद, सेलोटेप, सूत की डोरी, सूजा, स्टाम्प पैड, पीठासीन अधिकारी के प्रयोग के लिए धातु की मोहर, हरा, पीला, भूरा, नीले रंग का लिफाफा मतदान सम्बन्धित समस्त प्रपत्र मतदान अभिकर्ता प्रवेश पास, तौलियें का टुकड़ा, मोमबत्ती आदि आवश्यक सामग्री का सत्यापन किया। कम समय में 4000 हजार बस्ते तैयार करने पर सभी कर्मचारियों को उन्होने बधाई दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेन्द्र वर्मा, प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री/उप कृषि निदेशक आरके मौर्य, सहायक लेखन सामग्री प्रभारी/सेवा योजन अधिकारी मनिराम यादव उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment