.

लेनदेन के विवाद में बैरंग लौटी बारात,मामला पहुचां थाने,सुलह की वार्ता जारी

ठेकमा/मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमौड़ा में सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति के घर बारात आई थी। जयमाल के बाद बगैर दुल्हन लिए ही रात में वापस लौट गयी। बताया जाता है कि ग्राम अमौड़ा निवासी रमेश ने अपनी पुत्री की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहुवारी की सराय निवासी सूर्यकेश सैनी के पुत्र धर्मिन्दर से तय की थी । 20 फरवरी सोमवार को बारात अमौड़ा में आयी द्वार पूजा के बाद जयमाल व भोजन का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बाराती घर से 50 मीटर दूरी पर बने तम्बू में गये और भोजन कर रहे थे और की किसी बात पर तम्बू में से ही सभी बाराती वापस चले गये। इस सम्बन्ध में लड़की के चाचा महेश ने आरोप लगाया की जयमाल के बाद लड़के के पिता सूर्यकेश व लड़का धर्मेन्दर कुमार ने कहा कि हम लोग लगभग 30 गाड़ी लाए है। और 1 लाख रूपया की मांग करने लगे तो लड़की के पिता रमेश और चाचा ने कहा कि आप 2 लाख 40 हजार नकद अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में व 60 हजार रुपए शादी के 10 दिन पहले खाते से ट्रांसफर के माध्यम से लिए और 150 बाराती कहे थे, ज्यादा बाराती लेकर आये है और खातिरदारी भी करा लिए है । इसके साथ ही दहेज में ज्यादा सामान का भी व्यवस्था किया गया है। आमदनी से अधिक हम लोग ने आपके कहे अनुसार सामान व पैसा दिया और काफी कर्ज भी हो गया है अब हम पैसे देने में असमर्थ है। लेकिन दूल्हा व पिता पैसे की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दिये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने दोनो पक्षों को समझाने के लिए थाने ले गई। गम्भीरपुर थाना अध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि अभी दोनो पक्षों में सुलह की बात चल रही है बुधवार तक समय मांगे है यदि कोई सुलह हो जाता है तो ठीक नही तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment