ठेकमा/मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार में अंग्रेजी शराब की दूकान से बीती रात दो बाईक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और कट्टा सटाकर 15 हजार नकद व अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में अंग्रजी शराब की दूकान के सेल्समैन राजेश पासवान पुत्र गोबरी पासवान ग्राम छतरपुर थाना बरदह ने गम्भीरपुर थाने में बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सैल्समैन राजेश बैठा था । तभी करीब साढे नौ बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश आये और शराब मांगे जैसे ही सैल्समैन ने शराब दे ही रहा था कि तभी दो बदमाशों ने उसे तमंचा सटा दिया और बिक्री के रखे 15 हजार रूपये और कुछ शराब की बोतल लेकर फरार हो गये। पीड़ित राजेश ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्तों की धड़पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment