बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के फद्दोपुर गांव में सोमवार की देर रात को एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना परिजन को मंगलवार की सुबह तब हुई जब कमरे का दरवाजा नही खुल रहा था। किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा किे युवक ने फांसी लगा लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रासेपुर चौकी प्रभारी महेन्द्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक सतीश कन्नौजिया पुत्र रामकिरन सोमवार की देर शाम को भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया और देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। मंगलवार की सुबह जब परिजन दरवाजा खोलवाना चाहे तो नही खुला। किसी तरह जब दरवाजे को खोला गया तो पता चला कि सतीश ने फांसी लगा लिया है दृश्य देखते ही परिजन में कोहराम मच गया । लोगों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजन के अनुसार सतीश कुछ मन्दबुद्धि था तथा कई बार पूर्व में भी विषाक्त पदार्थ का सेवन भी कर चुका था। मृतक सतीश घर ही कपड़ा प्रेस करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment