.

पूर्व प्रधान का वोटर लिस्ट से नाम गायब,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

देवगांव/आजमगढ़। लालगंज विकास खंड के रामपुर बढौना की पूर्व प्रधान का नाम वोटर लिस्ट में विलोपित किए जाने से नाराज पूर्व प्रधान ने एसडीएम लालगंज जैनेंद्र सिंह को सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व प्रधान प्रेमलता पत्नी दुर्गेश निवासिनी रामपुर बढौना पहचान पत्र रहने के साथ ही अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बाद भी  उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है। पूर्व प्रधान के अनुसार कुछ मृतकों का नाम आज भी  वोटर लिस्ट में मौजूद है। उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश करार देते हुए एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सोमवार को एसडीएम जैनेंद्र सिंह को सौंपा। उल्लेखनीय है कि प्रेमलता पत्नी दुर्गेश के अनुसार वह 2010 से 2015 तक गांव की प्रधान रही हैं। किंतु इस बार उन्हें मतदान से वंचित किए जाने को लेकर उनका नाम विलोपित कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम लालगंज जैनेंद्र सिंह ने कहा उनका नाम गलती से विलोपित हो गया है तो इसे चढवा दिया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment