आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कालेज और जियाउद्दीन खॉ मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट बड़हरियां के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन सोमवार के तीसरे शैक्षणीक सत्र की अध्यक्षता करते हुये रिजवान अहमद फारूकी (अध्यक्ष प्रबन्धतंत्र शिब्ली कालेज) प्रो.जियाउर्रहमान, प्रो.मौला बख्श (अलीगढ)डा.अब्दुल्लाह (अमेरिका) की उपस्थिती में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुऐ प्रो.सगीर इफ्राहीम ने कहाकि इकबाल सुहेल, फैय्याज व दोस्तनवाज शख्श थे। डा. परवेजअहमद (कशमीर) ने इकबाल के नातिया कसायद पर रोशनी डाली। डा.आयशा मुनीरा ने इकबाल की शायरी का अंग्रजी अनुवाद प्रस्तुत किया। शमीम तारिक, डा.अब्दुल्लाह इम्तियाज (मुम्बई ) डा.खालिद अल्वी (दिल्ली) डा.मन्जरहुसैन (रांची) डा. अरफात जफर (लखनऊ), मौलाना उमैर सिद्दीकनदवी ने कहा कि दुनिया में कौन ऐसा मजमून है जो गजल मे ंनहीं अदा किया जा सकता। इस शैक्षणिक सत्र का सफल संचालन डा. कमर इकबाल लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया। उसके उपरान्त 11 बजे से चतुर्थ शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ प्रो. सगीर इफ्राहीम (अलीगढ़) डा. अहमद शफी अन्सारी,मौलाना उमैर सिद्दीकनदवी (शिब्ली एकेडमी) की अध्यक्षता मे हुआ जिसमें अपना शोधपत्र प्रस्तुत करते हुये प्रो. मो. जाहिद ने कहा कि इकबाल सुहेल ने अलीगढ़ को क्या दिया--अलीगढ़ को नयी रफ़्तार दिया और परवान चढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा। डा.आफताब अहमद आफाकी ने अपना विचार रखते हुये कहाकि सुहेल-मौलाना मो. अलीजौहर के राजनीतिक चिन्तन के करीब थे,इकबाल के अशार मे ंजो गम का तसव्वुर है उसको पेश करने का प्रयास किया। डा. अरशिया जबी (हैदराबाद) ने कहा कि इकबाल ने अपनी कविता में कौमी इत्तेहादकीबात की है। सत्र के अन्त में डा0 अलाउद्दीन खॉ द्वारा रचित पुस्तक बयाद शिब्ली, व डा. मो. शारिक द्वारा रचित पुस्तक का भी विमोचन हुआ। प्रो.सगीर इफ्राहीम ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहाकि इकबाल सुहेल मो. अलीजौहर को अपना आदर्श मानते थे, सुहेल की शायरी वक्ती शायरी नहींहै,हमेशा जीवित रहने वाली शायरी है। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा. गयास असद खॉ, सेमिनार के संयोजक डा. शबाबुद्दीन, डा. मोहियुद्दीन आजाद, डा.अलाउद्दीन खॉ,डा. अहमद शफीअन्सारी , डा.आरिफ रफी, डा.अब्दुलहन्नान,डा.कलीम अहमद, डा.अल्ताफ अहमद, अबुराफे,अबुसाफे,मो.अदनान, मो. दाऊद, जरयाब शफी एवं भारी संख्या में कालेज के छात्र एव ंछात्रायें व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा सेमिनार के संगठन सचिव नैय्यर इकबाल खॉ व मीडिया प्रभारी डा0 शफीउज्जमा आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment