आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दांव स्थित मदर बासरा हायर सेकेन्ड्री स्कूल के बने नये मार्ग का लोकार्पण सोमवार को मुख्य अतिथि भारतीय मूल निवासी व एफआई इन्वेस्टमेंट ग्रुप के हेड व पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार फ्रैंक इस्लाम ने फीता काट कर किया। इस अवसर अपने सम्बोधन में कहा मुझे बहुत खुशी है, और शाफे भाई का शुक्रगुजार हूं , हम साथ में पढ़े लिखे और आज फिर एक जगह उपस्थित हैं। कुछ समय के लिए रास्ते अलग अलग हो गये थे किन्तु हमारा मिशन एक ही था। मुझे उम्मीद है कि यह स्कूल यहां के विद्यार्थियों की जिन्दगी संवारने का केन्द्र बने। ग्राम नन्दांव से मेरे पूर्वजों का जन्म स्थल है मेरी प्रारम्भिक शिक्षा भी यहीं से शुरू हुई, आज इस स्कूल में आकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। शिक्षा के बल पर ही उंच नीच व भेदभाव खत्म होगा, और इसी के बल पर समाज में उच्च स्थान पाया जा सकता है। बच्चियों को शिक्षित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही ये महिलाएं समाज को बदल सकती हैं। आजमगढ़ वह जगह है जहां से मैने जिन्दगी की शुरूआत की मेरा मानना है कि जब आप स्वंय सफल हो चुके हो तो एक दूसरे की मदद करें उन्हें सफल बनाएं और अपना जन्मस्थान कभी न भूलिये इसी ने आपको सबकुछ दिलाया है। मलेशिया से आए भारतीय मूलनिवासी शिक्षाविद् तारिक आजम ने कहा कि एक तरफ सरकारी स्कूल बहुत हैं जहां टीचरों को अच्छा वेतन भी मिलता है किन्तु शिक्षा व्यावस्था ठीक नहीं है। इस्लाम धर्म ने शिक्षा पर जोर दिया है। मजहबी व संसारिक सभी शिक्षा देना जरूरी है ताकि मानव समाज सफलता की सीढ़ी पर चढ़ सके। कार्यक्रम का संचालन तलत फिरोज ने किया, कार्यक्रम का आरम्भ तिलावत कुरान से किया गया। इस अवसर पर अमेरिका से आईं डा. शाहीन लखनऊ से डा. खुर्शीद व अलीगढ़ से हामिद साहब भाग लेने आए थे। संरक्षक व संस्थापक श्री शाफे ने आए हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व सरायमीर के मुख्य मार्ग से नन्दांव जाने वाले पीडब्लूडी मार्ग को फ्रैंक इस्लाम के नाम से किये जाने की घोषणा हुई जिसका लोकार्पण फ्रैंक इस्लाम के हाथों किया गया। अधिकरियों द्वारा चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद अन्य औपचारिकता पूर्ण करने की बात कही गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment