सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर मंगलवार को डीडीसी ऋतु सुहास ने बीएलआें के संग बैठक किया। तहसील पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैग यानि बूथ अवेयरनेस ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई जिसमें उन्हें चुनाव में आचार संहिता के पालन व सकुशल चुनाव को संपन्न कराने हेत निर्देश दिए गए। सगड़ी तहसील के सभागार में डीडीसी ऋतु सुहास व उपजिलाधिकारी रविरंजन द्वारा सभी बीएलओ,आंगनबाड़ी,आशा की बैठक बुलाई गई थी जिसमें डीडीसी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी व जोनल के 23 तारीख को होने वाले सगड़ी विधान सभा ण में बूथ पर सभी बीएलओ उपस्थित रहेगें। जिला कंट्रोल नंबर को किसी भी सूचना हेतु नोट कराया जाए, साथ ही बीएलआें को 14 विकल्प पत्र के विषय में जानकारी दी गई। इसमें फोटो पहचान पत्र, सरकारी/ गैर सरकारी कार्ड,जॉब कार्ड,स्मार्ट कार्ड व दी जाने वाली फोटो युक्त पर्ची आदि के साथ प्रत्येक मतदाता को बताना है कि इस बार राशन कार्ड मान्य नहीं होगा। सभी बीएलओ बूथ दोस्त को डाउनलोड करें 65 प्लस व् विकलांग मतदाता हेतु एक अलग से दिव्य पर्ची देने, सेन्सटिव परिवारों को चिन्हित करने के साथ व गांव मे चुनाव को प्रभावित करने वालें तत्वों जैसे साड़ी, दारू बांटने पर भी ध्यान रखने को कहा गया। सभी युवा मतदाताओं में संकल्प पत्र वितरित कर भरवाने के साथ ही वोट देने हेतु प्रोत्साहित करने व दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने हेतु व्हील चैयर की व्यवस्था करें। साथ ही बूथ पर आचार संहिता के पालन के साथ उचित व्यवस्था पर ध्यान देने निर्देशित किया गया। उन्हें वोट पर्ची के साथ संकल्प पत्र भी वितरित किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment