.

जीयनपुर : संतचंडी महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु ,जमकर लगे जयकारे

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहिद क्षेत्र के नुरुददीनपुर तमसा नदी के पावन तट पर बुधवार को सतचंडी महायज्ञ प्रारम्भ होने के बाद सायं से लेकर सात बजे तक गंगा आरती का कार्यक्रम चला। बाबा विश्वनाथ काशी की धरती से चलकर आये महेश महाराज ने अपने दल बल के साथ श्री गंगा आरती का भव्य आयोजन किया , इस अवसर पर सुंदर ढंग से पंडाल को सजाया गया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि हरेंद्र निषाद के साथ डा. केएन की उपस्थिति में दीनानाथ के अध्यक्षता में सहायता एवं समृद्धि के साथ सम्मान स्वागत किया गया। इस भव्य आयोजन के संचालक श्री श्री 108 बाबा शम्भू नाथ जी महाराज व ऋषिकेश पांडे रहे। चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह सात बजे से ही भक्तों ने यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की कामना की। महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी। शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पंडित आचार्य चित्रसेन शास्त्री व ओमकार शास्त्री के नेतृत्व में यज्ञ कराया जा रहा है। वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। यज्ञ स्थल पर बनी देवी.देवताओं की प्रतिमा तथा सुसज्जित पंडाल की कलाकारी देख श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। यज्ञ मे अयोध्या से आये हुए मधुसूदन शास्त्री तथा सुरेश मिश्रा के प्रवचन से भक्त आनंदित हो रहे हैं। साधु.संतो द्वारा भी प्रवचन व भगवान की लीलाओं को दशार्या जा रहा है। साथ ही रात में रासलीला के कार्यक्रम से भक्ति की रसधारा फूट रही है। इस बार महायज्ञ का प्रथम वर्ष है जो 13 फरवरी तक चलेगा। महायज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। समिति सदस्यों में संयोजक राधेश्याम,महंत अध्यक्ष दीनानाथ सिंह व श्री कृष्ण साहनी,संस्थापक श्याम नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment