.

छापेमारी के दौरान उचित दर दुकान पर मिली अनियमितता, निलम्बित

बिन्द्राबाजार-आजमगढ़। मुहम्मदपुर विकास खंड क्षेत्र में रानीपुर रजमो गांव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तहसीलदार मेंहनगर एवं क्षेत्रीय लेखपाल राजेश राय पुलिस फोर्स के साथ कोटेदार हीरालाल की सरकारी राशन की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान जांच पड़ताल में अनियमितता मिलने पर तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पात्र गृहस्थियों को राशन यूनिट से कम देता था। सारा राशन बाजार में ब्लैक कर देता था। ग्रामीणों ने जिसकी लिखित शिकायत मेंहनगर तहसीलदार से किया। तहसीलदार ने इसकी जांच करवाई तो ग्रामीणों की शिकायत सही पायी। जिससे तहसीलदार ने फोर्स के साथ कोटेदार हीरालाल की सरकारी राशन की दुकान पर छापा मारा जहां अनियमिततता मिलने पर दुकान को निलंबित कर दिया। इस मौके पर कुंजी लाल, अनीस अहमद, राजेश, राजेंद्र प्रसाद, लईक अहमद एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment