आजमगढ़। डायल 100 सेवा ने कई उत्कृस्ट कार्य किये। एक और जहां हेरोइन विक्रेता दबोच लिया गया वहीं एक महिला को पीटने वाले लोग भी गिरफ्तार किये गये। साथ ही अवैध खनन पर भी अंकुश लगाने का कार्य इस सेवा ने किया है। जानकारी के अनुसार पीआरवी 1013 थाना-मुबारकपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-अमिलो में अवैध रूप से सरकारी पोखरे की मिट्टी ट्रैक्टर से निकाला जा रहा है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुचे तथा मिट्टी लदे ट्रैक्टर सहित ड्राईवर को पकडकर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। दूसरी तरफ पीआरवी 1057 थाना-अहरौला को सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति ग्राम-बस्ती, भुजवल में हिरोइन बेच रहा है। इस सूचना पर बताये गये स्थान पर पहुचने पर हिरोइन बेचने वाला व्यक्ति भागने लगा जिसको पीआरवी टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक स्टील की चुनौटी जिसमें छोटी-2 पांच पुडिया हिरोइन व एक अद्द चाकू बरामद किया गया जिसको थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। इसीक्रम में पीआरवी 1007/1008 थाना-कोतवाली को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग एक महिला को मारपीट रहे है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुचे तो मार-पीट कर रहे व्यक्ति भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को पकड लिया गया तथा थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment