आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु 11 फरवरी को निर्वाचन ड्यूटी हेतु नियुक्त माइक्रो अर्ब्जवर को डीएवी इण्टर कालेज में 11.00 बजे से दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उन्होेने बताया कि कुल 770 माइक्रो अब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। यह प्रशिक्षण कुल 20 कमरों में दिया गया। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 57 माइक्रो आर्ब्जवर अनुपस्थित रहें। उन्होने सभी अनुपस्थित माइक्रो आर्ब्जवर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे कल 12 को डीएवी इण्टर कालेज में प्रात: 11.00 बजे उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। अन्यथा प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा लोक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विजय प्रताप सिंह,बीएसए प्रमोद यादव, जिला विकलांग अधिकारी राजेश नायक उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment