आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी द्वारा गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद को टिकट न दिये जाने को लेकर क्षेत्र में फैली अफवाहों का जोरदार खण्डन करते हुए बुधवार को पहाडपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि वे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है और ईमानदारी से पार्टी के साथ हैं , उन्होंने कहा की मेरे समर्थक पार्टी को जिताने के लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगें । उन्होंने बताया कि वे समाजवादी विचार धारा से प्रभावित होकर पिछले 26 सालों से सपा की स्थापना के समय से लगे रहे है। पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरा इमानदारी के साथ निभाया । उन्होंने टिकट न मिलने के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि जब मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला तो उन्होंने मुझे पूरा विश्वास दिलाया और बताया की सूचना यह ही पहुचाई गयी की मेरे स्वास्थ्य कारणो के चलते मेरा प्रत्याशी बनना ठीक नहीं है और अब भी मई उनके फैसले को स्वीकार करता हूँ। लेकिन साथ ही इन सब के लिए पार्टी के स्थानीय बड़े पदाधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से एवं समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह करते हूए पार्टी के लिए काम करने को निर्देश दिया। मंत्री वसीम ने भावुक हो कर कहा की मैं मरते दम तक समाजवादी पार्टी में ही रहूँगा। वसीम अहमद ने बताया पार्टी और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अपने विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर के वर्तमान प्रत्याशी को समर्थन देने और जिताने की अपील भी कर रहा हूँ ।
Blogger Comment
Facebook Comment