शाहगढ़: आजमगढ़ : मुबारकपुर नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नेता जी सुबाष चन्द्र बोस के अंगरक्षक एवं चालक कर्नल निजामुद्दीन के निधन के बाद एक शोक सभा का आयोजन कर कर्नल निजामुद्दीन के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। प्रबंधक अब्दुस्सलाम एडवोकेट कहा कि कर्नल निजामुद्दीन देश की शान थे। उनके द्वारा किये गये कार्यां को याद करके देश प्रेम का जज्बा और मजबूत होता है, वे हम सबके प्रेरणा स्रोत थे। इस अवसर पर अब्दुल कलाम, सुलेमान, सेराज, दानिश जमाल, अबु सहमा आदि लोग मौजूद थे। इसी कड़ी में सठियांव स्थित सठियांव इण्टर कालेज के प्रबंधक एवं कांग्रेस नेता लालसा राय ने भी शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें कर्नल निजामुद्दीन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गयी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये लालसा राय ने कहा कि कर्नल साहब मुबारकपुर ही नहीं बल्कि देश की धरोहर थे, उनके निधन से देश को अपूर्ण क्षति हुयी है। इस मौके पर कांग्रेसी दिलशा, डा. अब्दुल्लाह, प्रभुनाथ सिंह, विपिन पाण्डेय, जनार्दन सिंह, कौशल कुमार सिंह, रामजनम राय, जय प्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश राय आदि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment