आजमगढ़। महाराजगंज थाने के अंतर्गत मंगलवार की देर शाम को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पूर्व में कई घटनाओं में वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े व उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये लोगों ने मौके से पुलिस ने खुदाई कर ढाई वर्ष पूर्व हुई हत्या के शव को किया बरामद। घटनाक्रम के अनुसार राम नारायण सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह ग्राम जमालपुर थाना महाराजगंज के यहां सुरेश साहनी पुत्र सुबाष साहनी निवासी थाना दोहरीघाट व अनिल यादव पुत्र बिरजू यादव निवासी जमालपुर व विजय उर्फ मिठाई पुत्र लक्ष्मण साहनी निवासी अवसनपुर व रमेश साहनी पुत्र विद्यासागर निवासी अवसानपुर ये सभी अपने साथी रामनयण सिंह के खेत पर लगे ट्यूबेल पर अपने साथियों के साथ बैठ कर शराब पी रहे थे इसी बीच सुरेश व रामननयन के बीच पैसों को लेकर कहासुनी व विवाद हुआ जिसमें रामनयन ,अनिल यादव , विजय व रमेश द्वारा मिलकर अपने साथी सुरेश साहनी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और उसको उसी ट्यूबेल की बोरिंग के गढ्ढे में गाड़ दिया गया ।इस मामले में लगभग परेशान हो चुकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरदहा मोड़ पर तलाश करते हुए रामनारायण व विजय को गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर सीओ सगडी सोहराब आलम व नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी के नेतृत्व में अशोक चंद दुबे थाना प्रभारी महाराजगंज द्वारा जेसीबी लेकर बोरिंग के गड्ढे से खुदाई करवाई गई जिसमें से कंकाल व उसके कपड़ों को मौके से बरामद किया गया। अपराधियों द्वारा शिनाख्त की गयी सुरेश साहनी का दोहरीघाट थाने पर ढाई वर्ष पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है जिसको पुलिस द्वारा आज पदार्फाश किया गया। पुलिस ने बताया की पकड़े गए यह सभी पूर्व की कई घटनाओँ में वाछित अपराधी है जिन पर पुलिस रिकार्ड में महराजगंज व अन्य थानों में कई मुकद्दमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व रामनरायन सिंह, विजय साहनी, रमेश साहनी थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान में बैक गार्ड को गोली मारकर हत्या कर बैंक का भारी री मात्रा में कैश लूटे थे। मृतक सुरेश साहनी इन सबका साथी था और दोहरीघाट थाने का हिस्ट्रीशिटर था।
Blogger Comment
Facebook Comment