

आजमगढ़। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामांकन के दुसरे दिन बुधवार को विधान सभा गोपालपुर-344 में नामांकन कृष्णपाल पुत्र शिवशंकर सगड़ी भारतीय जनता पार्टी से नामांकन किया गया। इनकी शैक्षिक योग्यता शिब्ली नेशनल पीजी कालेज से स्नातक एवं एलएलबी है। श्री पाल की चल सम्पत्ति में नकद. 40000/- पत्नी के पास रू0 10000/-, बैंक खाते में रू0 163053.38, एफडी रू. 2,00,000/- तथा अश्रित के पास 1,50,000/- की एफडी, स्वंय के पास 60 ग्राम सोने मूल्य 1,27,000, 30 बोर की राईफल रू0 1,21,000, पत्नी के पास 400 ग्राम सोने की जेवर मूल्य रू0 8,70,000/-, 500 ग्राम चॉदी मूल्य 11,000/-, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि गाटा संख्या-33 क्षेत्रफल .021 एकड़, स्वअर्जित सम्पत्ति 14 जुलाई 2000 को जिसकी अनुमाति चालू बाजार मूल्य रू0 4,28,675/- है। इसके अलावां राजाराम यादव ग्राम-बसिला, पो0-आजमपुर, बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा 2 सेट, हौसिला ग्राम-कस्बाखॉस, महराजगंज आजमगढ़, पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी द्वारा 4 सेट, मुन्नालाल ग्राम-गदनपुर छित्तनपट्टी, पो0-पचखोरा, राष्ट्रवादी जनवादी मंच 2 सेट, अनिरूद्ध पुत्र रामपलट ग्राम व पो0- पटवध कौतुक, असंख्य समाज पार्टी द्वारा 3 सेट में नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया। विधान सभा -345 में जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व0 अवधेश पाण्डेय ग्राम-डेकनगाढ़, पो0-अमुवारी नरायनपुर थाना जियनपुर निर्दल द्वारा 2 सेट, दशशंकर भट्ट पुत्र रामसूरत भट्ट ग्राम-महरौली, पो0- पिहार लाटघाट थाना रौनापार राष्ट्रीय लोक दल से 2 सेट, गोपाल निषाद पुत्र रामदेव ग्राम व पो0- बरदहा थाना मऊ कोतवाली मऊ भारतीय जनता पार्टी से 3 सेट, श्रीकान्त सिंह पुत्र स्व0 बल्ली सिंह ग्राम-बहरीपुर पो0- चकलालचन्द थाना जीयनपुर भाकपा से 2 सेट, अवधेश गौतम पुत्र बासुदेव नन्दन ग्राम-पुरूषोतम पुर उर्फ कैथैली थाना जीयनपुर बहुजन मुक्ति पार्टी से 2 सेट, संजय पुत्र अवधेश ग्राम- चोकोखुर्द पो0-दिगवनीय मझौवा थाना जीयनपुर राष्ट्र व्यापी जनता पार्टी से 2 सेट, विधान सभा निजामाबाद-346 में रामहर्ष पुत्र दलथम्मन ग्राम-सुराही पो0- सठियांव भाकपा से 2 सेट, हरिवंश मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा ग्राम-बस्ती उगरपट्टी कन्धरापुर निर्दल से 1 सेट, आफताब कमल ग्राम-रजदेपुर, पो0-गाजीपुर सदर इस्लाम पार्टी से 1 सेट, सुधाकर पाण्डेय पुत्र स्व0 त्रिभुवन पाण्डेय ग्राम-एदिलपुर, पो0- पुनर्जी निर्दल से 4 सेट, रमेश राजभर पुत्र भरोसा ग्राम-अतरडीहा पो0-पिचरी निर्दल से 3 सेट, त्रिलोकी पुत्र स्व0 मिन्नु ग्राम-मोहब्बतपुर शाहगढ़ राष्ट्रवादी जनवादी ने 2 सेट, वसूल हसन पुत्र अब्दुल रशीद खॉ ग्राम व पो0- शाहगढ़ राष्ट्रवादी जनवादी मंच से 2 सेट परचा लिया। विधान सभा अतरौलिया-343 से डा0 संग्राम यादव समाजवादी पार्टी ने नामांकन किया । इनकी शैक्षिक योग्यता एमए वर्ष 1994 में, एलएलबी 1997 में, पीएचडी 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद से, इनकी चल सम्पत्ति में स्वंय के पास रू0 15000/-, पत्नी के पास के रू0 10,000/-, बचत खाता यूबीआई अतरौलिया में रू0 7,99,000/-, एसबीआई शाखा में सिविल सेक्रेकेट लखनऊ में रू0 22,60,801/-, पत्नी के पास में स्टेट बैंक सिविल लाइन इलाहाबाद में रू0 46,400/-, डा0 संग्राम के पास एलआई बीमा पालिसी रू0 10,00,000/-, पत्नी के नाम एलआई फिक्स जीवन सगुन रू0 64,837/-, दुसरी एलआई पालिसी रू0 1,00,000/- तिसरी एलआईसी रू0 2,50,000/-, डा0 संग्राम के पास 20 ग्राम सोना मूल्य रू0 58000/-, पत्नी के पास 150 ग्राम सोना रू0 4,35,000/-, चॉदी 500 ग्राम मूल्य रू0 21,000/-, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि कुल रकबा 1.172 हे0, क्रय के समय भूमि की लागत रू0 18,75,000/- व अनुमानित वर्तमान चालू बाजार मूल्य रू0 57,82,750/-, वाणिज्यिक भवन जनपद अम्बेडकर नगर में 170 वर्ग मी0 क्रय के समय भूमि की लागत रू0 3,59,000/- अनुमानित वर्तमान चालू बाजार मूल्य रू0 27,20,000/- आवासीय भवन डा0 संग्राम यादव एवं पत्नी के नाम (संयुक्त) क्षेत्रफल 1147 वर्ग फुट क्रय के समय भूमि की लागत रू0 10,14,150/- अनुमानित वर्तमान चालू बाजार मूल्य रू0 37,85,000/- है। इसके अलावा सन्तोष कुमार उपाध्याय पुत्र केदार नाथ उपाध्याय ग्राम व पो0- मुखलीसपुर थाना कप्तानगंज निर्दल से 1 सेट, हरिशचन्द्र यादव पुत्र भोला यादव ग्राम-पनकापुर, पो0- बरईपुर थाना अहिरौला राष्ट्रीय लोक दल से 2 सेट, अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र स्व0 साहब सिंह ग्राम-जमुवा, पो0-हरौड़ा थाना तरवां मेंहनगर बहुजन समाज पार्टी से 2 सेट, अनन्त प्रसाद पुत्र श्याम दवर ग्राम-बिलारी अजगरा, पो0-बढ़या, बहुजन मुक्ति पार्टी से 2 सेट, लक्ष्मी चौबे पुत्र रामलोचन चौबे ग्राम-बस्ती भुजवल थाना अहरौला निर्देल से 1 सेट, कन्हैया पुत्र बद्री ग्राम-उडै़ना, पो0-अहरौला भारतीय जनता पार्टी से 4 सेट, विधान सभा फूलपुर पवई-349 में अच्छे लाल पुत्र उदई ग्राम-सोहावल थाना पवई निर्दल से 1 सेट, रामाज्ञा यादव पुत्र छिनकु यादव ग्राम-कन्धरा पो0-माहुल भाकपा से 1 सेट, अरूण पुत्र रमाकान्त ग्राम चकगंज अलिशाह पो0 नौहरा भारतीय जनता पार्टी से 4 सेट, श्याम बहाुदर पुत्र स्व0 रण बहादुर ग्राम फूलपुर देहात पो0 फूलपुर समाजवादी पार्टी से 4 सेट, रामसूरत पुत्र महाबल ग्राम-मक्खापुर पो0-माहुल निर्दल से 1 सेट, विधान सभा दीदारगंज-350 में विनोद मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा ग्राम व थाना सिधारी समाजवादी पार्टी से 4 सेट, जसवंत सिंह पुत्र मगरू सिंह ग्राम व पो0- असवनीय थाना बरदह लालगंज महा क्रांति दल से 4 सेट, हरि प्रकाश पुत्र जोखन ग्राम व पो0-गम्भीरपुर थाना निजामाबाद बसपा से 2 सेट, रणविजय चैहान पुत्र रामशब्द चैहान ग्राम-बेराव, पो0-युधिष्टिर पट्टी तहसील बूढ़नपुर निर्बल शोषित इन्डिय हमार आम दल से 4 सेट, विधान सभा लालगंज (अ0जा0)-351 से दरोगा पुत्र तिलेशर ग्राम-मोहनपुर पटवास पो0-माधोपुर धरावां लालगंज भारतीय जनता पार्टी से 4 सेट, महेन्द्र प्रसाद राज पुत्र स्व0 मत्तन ग्राम चकदीना खॉ थाना सिधारी पो0-मोहम्मद्ला निर्दल से 1 सेट, जितेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम ग्राम व पो0-पल्हनी थाना सिधारी बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 सेट, लच्छी राम पुत्र दुखरन ग्राम-शिवरामपुर पो0-खरगपुर मेंहनगर असंख्य समाज पार्टी से 1 सेट, मंतराज पुत्र प्रभुराम ग्राम-पकड़ी खुर्द पो0- चिरकिहिट लालगंज निर्दल से 1 सेट, विधान सभा मेंहनगर (अ0जा0)-352 से सुमन पुत्री लौजारी ग्राम व पो0- मिजार्पुर जनपद गाजीपुर महाक्रांति दल से 1 सेट, रामवृक्ष पुत्र मुन्नु ग्राम-लोकईपुर पो0-उचहुॅवा मेंहनगर कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया से 2 सेट, विद्या चौधरी पत्नी तिलक राम चौधरी ग्राम-सुमहादेवरी पो0-रामपुर कटखॉ बसपा से 3 सेट, संगिता पत्नी शिवपूजन ग्राम-तुर्क परड़ी पो0-पतिलागौसपुर सगड़ी पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी से 4 सेट, विधान सभा सदर-347 से 5 प्रत्याशियों एवं विधान सभा निजामाबाद-348 से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र खरीद गया।


Blogger Comment
Facebook Comment