.

आचार संहिता उल्लंघन की दें सूचना , विधानसभावार कण्ट्रोल रूम नंबर हुए जारी

आज़मगढ़ 09 फरवरी 2017 -- जिला सूचना कार्यालय ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सिविल लाइन स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन में कन्ट्रोल रूम क्रियाशील हो चुका है। विधान सभावार कन्ट्रोल रूम का नम्बर भी आवंटित कर दिया गया है जिसमें 343-अतरौलिया का कन्ट्रोल नं0-05464-246761, 344-गोपालपुर 05462-246762, 345-सगड़ी का 05462-246763, 346-मुबारकपुर का 05462-246764, 347-सदर का 05462-246765, 348-निजामाबाद का 05462-246766, 349-फूलपुर-पवई का 05462-246767, 350-दीदारगंज का 05462-246768, 351-लालगंज (अ0जा0) का 05462-246769 तथा 352-मेंहनगर (आ0जा0) का 05462-246770 है। टोल फ्री नं0- 18001803233 है। जिस भी प्रत्याशी/उम्मीदवार को चुनाव से सम्बन्धित जो भी जानकारी प्राप्त करना हो तो सम्बन्धित टोल फ्री नं0 पर सम्पर्क जानकारी प्राप्त कर सकते है। आम जनपदवासी भी जिस क्षेत्र में किसी प्रत्याशी/पार्टी द्वारा आचार आर्दश संहिता का उल्लंघन किया जा रहा हो तो उसकी सूचना तुरन्त कन्ट्रोल रूम को दे। जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सुसंगत धाराओं में कार्यवाही किया जा सकें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment