.

अग्रसेन कॉलेज में संस्कृत श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजमगढ़: संस्कृत भाषा के विकास एवं सम्वर्द्धन हेतु संस्कृत श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन नगर के श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में गुरूवार को किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्या डा0 प्रिया मुखर्जी एवं डा श्रीमती वन्दना द्विवेदी के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजंलि एवं दीप प्रज्जवलन प्राचार्या प्रिया मुखर्जी एवं मुख्य अतिथि डा राजीव त्रिपाठी, असि प्रोफेसर श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
संस्कृत विषय की मर्मज्ञ एवं मुख्य संयोजिका डा श्रीमती वन्दना द्विवेदी ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को संस्कृत भाषा के प्रति रूचि को जागृत कराना है। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि संस्कृत विश्व की सर्वाधिक प्राचीन भाषा है इसका विपुल साहित्य भंडार इस देश की अक्षय निधि है। लेकिन हमारा समाज आज पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से प्रभावित है और संस्कृत भाषा शासकीय उपेक्षा का शिकार है। अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए समान छात्राओं को मैत्रेयी एवं गार्गी नामक दो वर्गो में विभक्त किया गया। जिसमे दोनों समूह ने सराहनीय प्रयास करते हुए संस्कृत श्लोक वचन से संस्कृत के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाया। दोनों समूहों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और अंत में विषय विशेषज्ञ समिति के निर्णय से गार्गी समूह टीम को विजेता घोषित किया गया और मैत्रेयी समूह को द्वितीय स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद मुख्य अतिथिगण द्वारा विजयी टीम को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व पाठ्य पुस्तके एवं स्मृति चिन्ह दिया गया।
प्रतियोगिता का संचालन अनुशासनाधिकारी डा शैलजा त्रिपाठी ने किया। अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु डा अर्चना उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा निशा यादव, डा शैलजा त्रिपाठी, डा अर्चना उपाध्याय, डा मधुरिमा अस्थाना, डा पूनम श्रीवास्तव, डा जेपी यादव, डा मदन मोहन, डा इन्दुमति दुबे, रमेश मिश्रा, डा आराधना सहित छात्राएं भी मौजूद रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment