आजमगढ़। मतदाता जागरूक्ता अभियान के तहत जनपद के के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को छात्र छात्रआें द्वारा रैली निकाल कर जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और मतदान करने की अपील किया। नगर के करतालपुर बाई पास पर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय जी.डी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को स्काउट/गाइड के जन्मदाता लार्ड वेडेन पॉवेल के जन्मदिन को चिन्तन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डा.शफीउज्जमाँ (सहायक लीडर टेजनर) ने छात्रों को स्काउट/गाइड की बारीकियां से परिचित कराया। डॉ शफी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्काउटिंग सीमित संसाधन में जीवन जीने की कला है इसके माध्यम से छात्र अपना चारित्रिक, मानसिक व शारीरिक विकास कर सकते है व हर विषम परिस्थिति में अपने आप को तैयार कर सकते है। उन्होनें यह भी बताया कि जीडी ग्लोबल स्कूल जनपद के निजी विद्यालयों में पहला विद्यालय है जहाँ स्काउटिंग की शुरूआत की जा रही है। कार्यक्रम के बाद स्कूल से ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जूलूस निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया तथा मार्ग में आने-जाने वाले से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अपील किया। स्कूल के बच्चों ने नारे लगाते हुए अपने हाथ में लिए हुए वोटिंग जागरूकता संदेशो के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल ,निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्राचार्य विधान तिवारी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में रानी की सराय कस्बें में बुद्ववार को बैंक,विद्यालय छात्र और ब्लाक कर्मियो ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाल संदेश दिया। मतदाता जागरूकता ने रैली ब्लाक प्रांगण से होकर पूरे बाजार में घूम कर प्रेरित किया। इस दौरान स्लोगन लिखे बैनर ले लेकर जागरूकता के लिए प्रेरित किया। रैली में यूबीआई सेठवल के कर्मी,महात्मा कालेज के छात्र और ब्लाक के सफाईकर्मी रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment