आजमगढ़ : पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों की बैठक बुधवार को नगर के कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने 2015 में 34716 पुलिस मेरिट भर्ती को पूर्ण कराए जाने की मांग शासन व प्रशासन से की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शेषनाथ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ 2015 में 34716 सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती मेरिट के आधार पर होनी थी। उन्होंने कहा कि यह मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबित है। इससे समस्त अभ्यर्थियों में निराशा है। इस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह , नरसिंग बहादुर , विवेक कुमार, राकेश, पवन यादव, संजय चैहान, विशाल पाण्डेय, आशीष यादव, साक्षी यादव, प्रियंका यादव, प्रीति यादव, दीक्षा सिंह , संजय चौहान आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment