ठेकमा/मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के नन्दुवा बजार में स्थित एक पैट्रोप पंप के सैल्स मैन से बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 12 सौ नगदी लूट ली और फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है । जानकारी के अनुसार गमभिरपुर थाना क्षेत्र के इनावभार गांव निवासी सैल्स मैन अरसद शाह पुत्र मो.अजहर बुधवार की सुबह पैट्रोल पंप पर तेल भर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश आये और तेल भरवाने के लिए बोले जैसे ही अरसद तेल भरने जा ही रहा था कि तभी बदमाशों ने उसे तमंचा सटा दिया और कैश काउंटर की तरफ ले जाने लगे काउंटर के पास जाते ही बदमाशों ने सैल्स मैन पर कटृे से प्रहार कर दिया और उसके पास ब्रिकी के रखे 12 सौ रूपये लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना मालिक सहित पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सैल्समैन अरसद ने तीन बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया। इसं सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment