बच्चे बढ़ चढ़ कर मतदान के लिए बड़ों को जगाएं : अशोक श्रीवास्तव
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित ईशान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एयर स्टीक पैराग्लाइडिंग शो का आयोजन किया गया। यह पूरा कार्यक्रम स्कूल के निदेशक अशोक श्रीवास्तव की पहल पर सम्पन्न हुआ। श्री श्रीवास्तव ने पैराग्लाइडिंग पर बैठकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतदान के लिए सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को संकल्प दिया कि वे घर जाकर बड़ों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पहली बार शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा की जा रही हैं। इस अवसर पर एयर स्टीक पैराग्लाडिंग टीम के सदस्य बाल मुकुन्द राय, अतुल सक्सेना, रविकुमार, आकाश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment