.

बरदह :गैस कटर से चोरो ने तोडी तिजोरी,लाखों का आभूषण व नगदी लेकर फरार


ठेकमा/आजमगढ। बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में एक सराफा की दुकान में रविवार की रात चोरो ने दुकान के पीछे का लोहे का दरवाजा गैस कटर से काटकर दुकान के अंदर घुस गये और तिजोरी के सामने भी एक लोहे का दरवाजा था और उसे भी गैस कटर से काटकर तिजीरो में रखा 4 किलो चांदी 60 ग्राम सोने का जेवर 8000 हजार नगद उठा ले गये। पीड़ित दुकान दार को इसकी सूचना सुबह हुई जब अपनी दुकान खोला और देखा की सभी सामान चोरी हो गया हैं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरिक्षण किया। जानकारी के अनुसार बरदह कस्बा निवासी मनोज ठठेरा पुत्र बुद्धिराम की भीरा बाजार में सराफा की दुकान हैं , वह रोज सुबह दुकान पर जाता हैं और शाम को दुकान बंद करके घर चला आता हैं और रविवार को शाम को दुकान बंद करके बरदह घर पर आ गया । देर रात को चोरो ने गैस कटर के माध्यम से तिजोरी तोड़ कर उसमे रखे कीमती आभूषण ,नगदी समेट कर फरार हो गये। सोमवार की सुबह जब पीड़ित दुकान खोला और देखा की तिजोरी खुली हैं सामने का शटर और तिजोरी को गैस कटर से काटा गया हैं और सभी जेवरात व नगद चोरी हो गया है। इसके बाद पीछे जाकर देखा तो पिछले दरवाजे को भी चोरो ने गैस कटर से दरवाजे को काट दिया हैं और अंदर गये हैं पीड़ित दूकानदार ने इसकी सूचना बरदह थाने पर दिया । मौके पर पहुंचे थाने के एसआई काली शंकर तिवारी व राजेन्द्र पटेल ने सारी घटनाओ के बारे में जानकारी लिया और एक प्रार्थना पत्र पीड़ित दूकानदार मनोज से लिया जिसमे लिखा गया था 4 किलो चाँदी, 60 ग्राम सोने का जेवर व 8000 नगद चोरी हुआ हैं। कुल चार लाख के माल की चोरी का तहरीर दिया गया हैं। बता दे की चोर अपने साथ गैस सिलेंडर व कटर साथ लाये थे जो मौके पर ही छोड़कर चले गये हैं और इसी दुकान में लगभग 8 माह पहले भी चोरो ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन तोड़ नहीं पाये थे। चोरो की घटनाआें से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है व्यापारियों ने कहा कि अब तक हुई चोरी की घटनाआें को एक का भी खुलासा नही हुआ है।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment