अम्बारी/आजमगढ़। भतीजी की शादी में सम्मिलित होने के लिये दीदारगंज बाजार निवासी मनोज गुप्ता 27 पुत्र राम किशुन गुप्ता समस्तीपुर बिहार से तीन दिन पहले अपने घर आया था। रविवार को वह अपनी शादी में अहरौला गया था शादी सम्पन्न होने के बाद सोमवार को वह बाइक से अपने घर दीदारगंज आ रहा था कि दीदारगंज-पल्थी मार्ग पर उसकी बस से टक्कर हो गई जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिये फूलपुर ले जा रही थी कि रास्ते में ही घायल की मृत्यु हो गई। घर पर सूचना पहुचते ही घर पर कोहराम मच गया । पत्नी रीता गुप्ता तथा घर के अन्य सदस्यो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन बच्चो का पिता था ,मृतक दो भाइयों में दुसरे नम्बर पर था। दीदारगजं थानाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर तथा कंडकटर की खोज में जुट गये। वही शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment