पवई/आजमगढ़। पवई थाना क्षे के मित्तुपुर बाजार के पास सोमवार की सुबह एक 10 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी कि तभी एक स्कूली वाहन वाहन ने पीछे होते समय करते समय बच्ची को चपेट में ले लिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृत बच्ची अनुराधा 10 पुत्री मिथिलेश गुप्ता सोमवार की सुबह घर के सामने खेल रही थी तभी घर के पास स्थित एक प्राईवेट स्कूल का मैजिक वाहन स्कूली बच्चों को उतार कर वाहन को पीछे कर रहा था तभी वाहन ने बच्ची को चपेट में ले लिया जिससें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई। वही मृतिका के पिता मिथिलेश ने पवई थाने में चालक के विरूद्व तहरीर दिया जबकि विद्यालय प्रशासन ने इस घटना में हाथ होने से इनकार कर दिया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment