आजमगढ़ : नेता जी सुभाष चंद बोस के ड्राइवर कर्नल निजामुद्दीन पुत्र इमाम अली का आज प्रातः चार बजे ग्राम ढकवा थाना मुबारकपुर मे देहांत हो गया वे 110 वर्ष् के लगभग और सूत्रों के माने तो नेताजी और आज़ाद हिन्द फौज की अंतिम निशानी थे। जैसे ही उनके मृत्यु की खबर लोगों को लगी वैसे ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे जनपद में कोहराम मच गया और लोगों का शोक संवेदना देने के लिए तांता लगा रहा । टी वी पर यह दुखद समाचार सुन कर आज़ाद हिन्द फ़ौज़ आंदोलन के सन् 2015 में काशी में रजिस्टर्ड सदस्य भी शोक सम्वेदना देने के उनके गाँव पहुचे और जनाजे में शामिल हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment