.

नही रहे कर्नल निजामुद्दीन,सुपुर्द-ए-खाक हुयी आजाद हिंद फौज की अंतिम निशानी


विधायक गुड्डू जमाली  , राजनीतिज्ञ , डीएम, एसपी सहित हजारों ने दी श्रद्धांजलि 

निजामुद्दीन जी के साथ न्याय नहीं हो सका - गुड्डू जमाली 
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढ़कवा गांव में जन्मे नेता जी सुबाष चन्द्र बोस के चालक कर्नल निजामुद्दीन का 110 वर्ष की अवस्था में सोमवार की भोर में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जिला प्रशासन सहित विभिन्न  राजनैतिक दलों के लोगों व भारी संख्या में जनपदवासियों ने उनके ढकवा स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। दिवगंत कर्नल के शव को गांव में ही स्थित कब्रस्तिान में सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन था। कर्नल निजामुद्दीन ने नेता जी के साथ देश सेवा और देश प्रेम के जज्बे के साथ देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। वह अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। पत्नी अजबुन्निशा 107  वर्ष, पुत्र मुहम्मद अख्तर, बहु नुजहत बानो, पौत्र मुहम्मद काशिफ, मुहम्मद सादिक व पौत्री हेना, राना बानो व हेरा बानो, दूसरे पुत्र मुहम्मद अनवर, बहु शाहिदा बानो,पौत्र मुहम्मद इब्राहीम, मुहम्मद दाऊद, पौत्री यासमीन, अलमास व अम्बर, तीसरे पुत्र मुहम्मद अकरम, बहु नूर जहां बानो, पौत्र मुहम्मद सलीम, मुहम्मद अहमद, मुहम्मद अली, पौत्री सुमायला बानो, फिरदौस, सबा व सम्मन, चौथे पुत्र मुहम्मद अशरफ जिनका निधन हो चुका है इनकी पत्नी फरीदा बानो, पुत्र अब्दुल्लाह, अब्दुर्रहमान, कर्नल निजामुद्दीन की पुत्री हबीबुन्निशा व सलमा बानो सहित भरा पूरा  परिवार अपने पीछे छोड़ गये हैं। निधन की खबर पूरे क्षेत्र में फैलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों के आने जाने का सिलसिला भोर से ही आरम्भ हो गया था । कर्नल निजामुद्दीन के जनाजे में भारी संख्या में लोग शरीक हुये, नमाजे जनाजा जोहर की नमाज के बाद गांव के कब्रिस्तान में अदा की गयी। उसके बाद उनके शव को  सुपुर्दे खाक कर दिया गया। नमाजे जनाजा मौलाना अबुल वफा ने पढ़ाई। इस दौराना जनपद भर के हजारों लोगों के अतिरिक्त प्रशाशनिक , राजनितिक, व समाजसेवा से जुड़े लोग भारी संख्या में शामिल हुये। मौके पर  जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, डीडीसी ऋतु सुहास, एसडीएम सदर अभय  कुमार मिश्र, तहसीलदार रत्नेश तिवारी के अलावा सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव, विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद जे, जिला महामंत्री रामअवध यादव, महाप्रधान जियाउल्लाह अंसारी, विरेंद्र यादव आदि लोगों ने शोक संवेदन व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वही जिलाधिकारी ने कहा कि कर्नल निजामुद्दीन साहब हमारे बीच में नही है लेकिंन उनके आदर्श विचार और वह रास्ता जो उन्होने दिखाया है वह आगे भी हमें प्रेरित करते रहेंगे । इस अवसर स्वर्गीय कर्नल के गांव वालों द्वारा कुछ मांग भी रखी गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव वाले प्रस्ताव बनाकर भेजें  तो उस पर विचार करते हुए शासन को भेज  दिया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि हम लोगों ने एक महान योद्धा को खो दिया है। जिस तरीके से कर्नल साहब ने बहादुरी पूर्वक जीवन व्यतीत किया है उसे हम सबको उसका अनुकरण करना चाहिए। वहीँ इस मौके पर स्थानीय विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने अफसोस प्रकट करते हुए कहा की इस फानी दुनिया में सभी को एक दिन जाना है लेकिन इस बात का मलाल है की निजामुद्दीन ऐसे महान व्यक्ति के साथ शासन -प्रशासन  ने न्याय नहीं किया , जीते जी उन्हें स्वतंत्रता सम्मान सेनानी का दर्जा जहाँ तकनीकी वजहों से न मिल सका वहीँ  कम से कम उन्हें आज गार्ड ऑफ़ हॉनर दे कर विदा करना चाहिए था। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment