.

एसपी ग्रामीणों ने ली सीमा से सटे पडोसी जिलों के थानाध्यक्षों की बैठक,दिये दिशा निर्देश

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने रविवार को विभिन्न थानों पर बैठक किया। बैठक के बाद थाना.अखन्डनगर जनपद.सुल्तानपुर की चौकी बेलवाई पर अन्तरजनपदीय बार्डर मिटिंग आयोजित की गयी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विनय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर अमर नाथ,उप जिलाधिकारी कादीपुर सुल्तानपुर मोती लाल सिंह,क्षेत्राधिकारी फूलपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शाहगंज राम भवन यादव,क्षेत्राधिकारी जलालपुर अम्बेडकरनगर वीपी श्रीवास्तव सहित सबंधित थानाध्यक्ष एवं सीमावर्ती जनपदों के उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण के साथ इस मिटिंग में आगामी चुनाव के दृष्टीगत बार्डर समन्वय के लिए गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में चुनाव के पहले व चुनाव के दिन बार्डर के जनपदों के सम्पर्क मार्ग एवं मुख्य मार्गो पर बैरियर के स्थान चिन्हित करते हुए उनपर प्रभावी चंकिंग की यांजना बनायी गयी एवं सम्बन्धित थानों द्वारा हिस्ट्रीशिटरों व एक्टिव लिस्ट के अपराधियों की सूची का आदान.प्रदान किया गया। बार्डर के थानों द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की रणनीति बनायी गयी एवं चुनाव के परिपेक्ष्य में अपराधियों के संचरण एवं अवैध अस्त्र.शस्त्र एवं मादक पदार्थो के संचरण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए परस्पर सहयोग एवं समन्वय की कार्ययोजना पर विचार.विमर्श किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment