आजमगढ़ 5 फरवरी। संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में तेजी लाने व नीतियों उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर भारत रक्षा दल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय अग्रसेन इण्टर कालेज में उमेश सिंह गुड्डू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को तीन सत्रों में आयोजित करते हुए सर्वप्रथम ब्लाक/तहसील के अध्यक्षों, फिर छात्रमंचो और अंतिम सत्र में नगर के पदाधिकारियों पर कार्यक्रम कराने के लिए निर्देश देते हुए बताया गया कि वर्तमान चुनावी दौरा में आप सब विशेष भूमिका में जाति-वाद-धर्मवाद-पार्टीवाद से लोगों को सावधान करते हुए अच्छे व्यक्ति का चुनाव करने के लिए मतदाता को दारू, मुर्गा, साड़ी, नोट का वितरत करता है तो इसकी सूचना प्रशासन और चुनाव आयोग को दीजिए, साथ ही अपना एक विशेष मुद्दा भिक्षावृत्ति बन्द हो के लिए कार्ययोजना बनाते हुए अपने क्षेत्र के भिखारियों की सूची बनाइये। यह सूची क्षेत्र में आने वाले नेताओं को दिखाइये वे कुछ नहीं करेगें तो उसकी कार्यवाही संगठन द्वारा की जायेगी। आज की बैठक में लालगंज तहसील अध्यक्ष संजय कुमार, निजमाबाद से सौरभ मिश्रा, बूढ़नपुर से नरेन्द्र कुमार, सगड़ी से रामनयन यादव, मार्टिनगंज से कंवचल यादव, अहिरौला से दिनेश कुमार सिंह, पल्हनी महेन्द्र चैहान, सदर तहसील से प्रदीप चैहान, फूलपुर से शमसुद्दीन, मार्टिनगंज ब्लाक से अरूण तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह, सरायमीर से असलम शाह, मुहम्मदपुर से अखिलेश अस्थाना, जहानागंज से अमरजीत चैहान, तहबरपुर से जयशंकर प्रसाद पाण्डेय, पल्हना से पदमाकर मिश्रा, लालगंज से संजय सुरीला, जहानागंज धर्मवीर चैहान, अहरौला से प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, माटिनगंज से उदयभान यादव उपस्थित रहे। बैठक में छात्र मंच का गठन करते हुए ऋषि श्रीवास्तव को जिला प्रभारी और उनकी टीम को कार्यभार सौंपा गया। इस बैठक उपस्थित शुभम सिंह, आशीष निषाद, प्रतीक सिंह, विभू यादव, शिवम राय, प्रांजल राय, शिवम श्रीवास्तव, अम्बुज कुमार, अभिषेक शर्मा, शिवम राय, अफजल अंसारी, राजीव श्रीवास्तव, अशोक गोंड़, अरविन्द विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, दीपक जायसवाल, मनीष कृष्ण, मुहम्मद अफजल इदरीशी, जावेद अंसारी, नसीम अहमद, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, निशीथ रंजन तिवारी, राम जनम निषाद, आशीष मिश्रा, मुनीश अस्थाना, धर्मेन्द्र सैनी, राजन अस्थाना, आकाश गुप्ता, गोपाल प्रसाद, रविप्रकाश, धर्मवीर शर्मा, रामआशीष, सोहा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment