भीरा :आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात क्षेत्र के अवदह गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ईंट-भट्ठे से 90 लीटर कच्ची शराब व 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है। बरदह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अवदह ग्राम स्थित ईंट-भट्ठे पर शराब का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। इस सूचना पर रात करीब एक बजे पुलिस ने उक्त ईंट- भट्ठे पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद बिहार प्रांत निवासी सीबू व स्थानीय सरावां गांव निवासी चुन्नू बनवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य लोग रात के अंधेरे में मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब व 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद करते हुए भूमि के अंदर शराब भंडारण के लिए गाड़े गए कई ड्रम भी कब्जे में ले लिए। इस मामले में भट्ठा मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ बरदह थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment