सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय नरायन पटेल का कथित रूप से मीडिया में टिकट काटकर कर जयराम सिंह पटेल को टिकट देने की खबर पर सोमवार को विधायक अभय नरायन के पक्ष में सैकड़ों समर्थकों ने नारेबाजी कर उनके समर्थन में आस्था जताई । इस दौरान लोगों ने विधायक के पक्ष में नारेबाजी की । विधायक अभय नरायन पटेल ने बताया की मुख्यमंत्री ने हमें सिम्बल दिया है। और हम ही सपा से चुनाव लड़ेगे। रविवार की रात जैसे ही खबर सगड़ी विधान सभा में पहुंची। जयराम पटेल के समर्थकों में खुशी फैल गयी। वहीं विधायक अभय नरायन के समर्थक रात ही विधायक के पक्ष में नारे लगाया । वहीं सोमवार की सुबह विधायक के समर्थक विधायक के आवास पर भारी संख्या में पहुंच गये। इस दौरान समर्थकों ने विधायक व मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाया। इस दौरान नदीम, अंशार, गुफरान, सोफियान, जौवाद, अमजद, राम बचन यादव, राजेश यादव, बिजली यादव, गुलाब,रमेश, गुड्डू, चन्द्रभान यादव आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment