आजमगढ़। बढते पर्यावरण प्रदूषण के विरोध में सोमवार को प्रदेशव्यापी मास्क अभियान के अंतर्गत 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान , साथी जिला फोरम व ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे डीएवी तिराहा स्थिति गांधी जी की मूर्ति को मास्क पहना कर सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी भी मास्क पहन कर बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के प्रति विरोध जताते हुये चुनाव मे उतरने वाले प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों एवं सरकार के नुमाईन्दों से अपील की है कि जनहित मे इसे गम्भीरता से लेते हुये अपना मुद्दा बनाये तथा आवश्यक पहल करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राजदेव चतुवेर्दी ने बताया कि 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान राज्य के लगभग 25 जिलों में सक्रियता के साथ काम कर रहा है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में विशेष रूप से वायु प्रदूषण के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है। जहां एक ओर, 1992 में चीन में वायु प्रदूषण के कारण सर्वाधिक मौतें होती थीं, वहीं आज भारत इस समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित हो चुका है। 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान का यह मानना है कि आज भारत को न केवल कड़े नियमों की जरूरत है, बल्कि इन नियमो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य बन चुका है। ऐसा तभी हो सकेगा जब राजनैतिक दल और सरकारें पर्यावरण के सवाल को तभी से लेंगी। जानकारी देते हुए कहा की आज के इस मास्क अभियान केयर 4 एयर, आशा ट्रस्ट के संयोजकत्व में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान राजनैतिक दलों पर दबाव बनाने के उद्देश्य के तहत काम कर रहा है। इसके अलावा, राजनैतिक दलों पर आम जनता का सीधा दबाव बनाने के उद्देश्य से राज्य के 50 से अधिक जिलों से करीब 8 लाख समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराये गये जो पर्यावरण को प्रमुखता देने के उद्देश्य से बनवाये गये थे. इसके साथ ही, इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया और स्कूल कालेजों के कैम्पसों का भी सहारा लिया गया.है। कार्यक्रम मे जनपद के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उमाशंकर शर्मा, जया सिंह, अनीता, जान्हवीदत्त, शबीना, अमरनाथ शर्मा, इनामुल हक, विनीत सिंह आदि ने भाग लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment