.

पुलिस के हत्थे चढा पांच हजार का ईनामी , अन्य कार्यवाहियों में कई गिरफ्तार

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली प्रभारी  अजीत सिंह को मुखबीर से सूचना मिली की एक ईनामी अभीयुक्त अम्बारी चौक पर खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली अपने टीम के साथ अम्बारी चौक पर खड़े अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया गुड्डू पुत्र फूलचन्द्र निवासी सेमरामानपूर थाना जहागीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर है । प्रभारी  निरीक्षक फूलपुर अजीत सिंह ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में हरियाणा के व्यापारी से दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी  से दोनो अभियुक्त फरार चल रहे थे जबकि घटना के एक सप्ताह के अन्दर सुभाष पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया था और लूट के रूपये भी  बरामद कर लिया गया था। जबकि गुड़ृडू फरार चल रहा था। बीते माह एसपी ने उसके उपर पांच हजार का ईनाम घोषित किया था। गुडूडृ के खिलाफ दिदारगंज थाने में हत्या का प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज है और फूलपुर में भी । गुडूडृ के पास से मौके पर तलाशी लेने के दौरान एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर मिला। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान किया गया। इसी क्रम में तरवां थाने के उपनिरीक्षक लक्ष्मण राय मय हमराह के द्वारा  अतुल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी. नवरसिया थाना.तरवा को एक अदद तमंचा,दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मु.अ.सं.16.17 धारा 363/366 से सम्बन्धित अपहृता रंजना पुत्री लालमुनि राजभर  निवासी. सिंहपुर सरैया थाना. तरवां की बरामद किया। पकड़ा गया अभियुक्त सोनू पुत्र दुलारे राजभर  निवासी. सिंहपुर सरैया थाना.तरवां को ग्राम.कबूतरा से गिरफ्तार कर चालान किया गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment