.

छात्राआें ने रैली निकाल व रंगोली बना मतदान को किया जागरूक

अम्बारी/रानी की सराय/आजमगढ़। रानी की सराय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमीर के प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथपत्र भरा गया।इस दौरान प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कुल सात प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान को जहा जरूरी हिस्सा बताया वही इवीएम और अन्य जागरूकता के चित्र को उकेरा। संयोजक शिक्षक अभिमन्यु  यादव ने बताया कि जागरूकता के तहत ही कुल 200 शपथपत्र भरवाया गया है। जिसमें निर्वाचन आयोग के नियमो को भी  बताया गया है। मतदान देश के लिए सर्वोच्च कार्य है सबसे पहले मतदान फिर कोई काम। यह अभियान घर घर चला है। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चकखहवेली प्रथम,सरायमीर द्वितीय को दूसरा स्थान और प्रथम को तीसरा स्थान मिला। सभी छात्रों को पुरूस्कार दिया गया। इस दौरान सुरेन्द्र यादव,पंकज,हरिकेश,दुर्गेश,सपना,दिनेश,शशिकला,आशीष आदि लोग थे। इसी क्रम में अम्बारी प्रतिनिधि के अनुसार: फूलपुर तहसील क्षेत्र के भेड़िया बाजार में जनहितकारी सेवा संस्थान अम्बारी के तत्वाधान में नेशनल कान्वेंट स्कुल भेड़िया के छात्र छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली शनिवार को निकली गयी। इस दौरान बच्चों लोगो को जागरूक करने के विभिन्न  नारो के माध्यम से जागरूक किया गया । इसके बाद बैठक कर मतदाताओ को जागरूक करने की रण नीति बनायी गयी। मतदाता जागरूकता रैली नेशनल कान्वेंट स्कूल विद्यालय से निकल कर दीदारगंज रोड के मलगाँव तक,अम्बारी रोड  तक,अमरेथू रोड के रम्मोपुर गांव निकली गयी । छात्र छात्राओ द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है,बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता,आओ हम मतदान करे भारत  माता की शान बने,मतदान हमारा नारा है जन जन ने यह ललकारा है। सम्बिधान का नियम नेक वोट एक देश एक के नारे के साथ लोगो 4 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिसर में बैठक के दौरान मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा की मतदान करना हम सभी  लोगो का सम्बैधानिक हक है हम सभी लोगो को जनहितकारी सेवा संस्थान के द्वारा गांव गांव में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान  में सभी लोगो को सहयोग देना चाहिए । संस्थान द्वारा चलाया जा रहा यह अभीयान सराहनीय है । इस अवसर पर प्रबन्धक सन्तोष मिश्र, बिष्णु मिश्र, मो इमरान खान,अबु मुअज्जम,माला मिश्र,सन्जु मौर्य,महजवीन खान,नाजवीन बानो, राम दरश यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता सन्तोष मिश्रा एवं संस्थान के सचिव सिद्धेश्वर पाण्डेय ने किया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment