.

चोरो ने चटकाएं दर्जनों छोटी दुकान के ताले,हजारों का माल किया पार

आजमगढ़/शाहगढ़। जनपद के मुबारकपुर व सिधारी थाना क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गुमटियों का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात को चोरों ने हजारों रुपये की नकदी व सामान साफ कर दिये। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुजिया बाजार में ग्राम बेलहरा निवासी सुधीर राजभर पुत्र राम जतन राजभर की मिठाई की दुकान है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर ढ़ाई हजार रुपये नकदी व सामान चोरी कर लिये। ग्राम बेलहरा के ही रहने वाले घुरहू पुत्र सुक्खू की उक्त बाजार में ही पान की दुकान है। जिसका ताला तोड़कर एक हजार दो सौ रुपये नकदी व सामान उठा ले गये। उक्त ग्राम निवासी लालचन्द पुत्र स्वरुप की भी खुजिया बाजार में पान की दुकान है जिसका ताला तोड़कर चोरों एक हजार नकदी व दुकान के अन्य सामान उठा ले गये। इसी क्रम में ग्राम भगवानपुर निवासी मुलचन्द पुत्र हरि ने खुजिया बाजार में गोमटी में पान की दुकान खोल रखा है जिसमें ताला तोड़कर चोरों ने बिक्री का आठ सौ रुपये व दुकान में रखा सामान उठा ले गये। इसी क्रम रघुनाथपुर गांव का रहने वाला सोनू पुत्र किशोर की दुकान में भी एक हजार आठ सौ रुपये व दुकान का सामान बिस्किट, पान आदि सामान उठा ले गये। इसी क्रम में जमुडी बाजार में ग्राम बम्हौर निवासी इरशाद पुत्र अबुलैस ने भी पान की दुकान खोली है। इस दुकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने बिक्री का एक हजार रुपया व दुकान का सामान पर हाथ साफ किया। नितिन मौर्या पुत्र रामधारी मौर्या की पान की दुकान से एक हजार दो सौ रुपया नकदी और सामान व कामिल पुत्र हफिज की दुकान से बिक्री का नौ सौ रुपये व सामान तथा शाहगढ़ बाजार में मोती सिंह के मेडिकल स्टोर से एक हजार रुपया नकदी और दो हजार रुपये की दवायें चोर उठा ले गये। इससे दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। उनका कहना है कि चोर मुख्य मार्ग पर बसे बाजार की गोमटी को निशाना बनाते हुये आगे बढ़ते घटना को अंजाम दिये। पीड़ितों ने घटना की जानकारी संबधित थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment