13वा फ्रेंडशिप अवार्ड और शिक्षक एक्सीलेंस अवार्ड 2017 कार्यक्रम सम्पन सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजानशहीद में शनिवार को 13 वें फ्रेंडशिप अवार्ड 2017 जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी नयी दिल्ली के टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा सेठी को दिया गया। मौका था विद्यालय के संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह वेग की 99 वीं जयंती के अवसर पर संस्थापक दिवस समारोह का। शिक्षक एक्सिलेस अवार्ड स्व.कैलाश नाथ रुंगटा की स्मृति में कालेज के 07 अध्यापकों को वितरित किया गया। छात्र-छात्राओ को भी वार्षिक अपनी कक्षा में प्रथम आम पर इस कार्यक्रम में रिटायर्ड अध्यापक मो अबरार अपने रिटायर्ड कोष से गोल्ड मेडल की परम्परा की शरुआत की है । इसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक,नृत्य,स्वागत गीत,राष्ट्रगीत आदि प्रस्तुत किए गए। इसके पूर्व अतिथियों को बैच अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही मतदान जागरूकता के लिए नाटक व संगीत के माध्यम से अधिक मतदान के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने माँ सरस्वती के प्रतीक चित्र पर मंगलदीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त नीलम अहलावत ने कहा कि 58 साल किसी भी संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। अशिक्षा देश और समाज के विकास में बड़ी बाधा है। अशिक्षा ही पूरे समस्या की जड़ है जिससे जातिवाद ,संप्रदायवाद ,आतंकवाद ,अप्रधिकरण आदि को शिक्षा से ही समाप्त किया जा सकता है। प्रत्येक माता..पिता से मेरी विनती है कि वह अपने पुत्र पुत्रियों को स्कूल अवश्य भेजें और गुरुजन छात्रों को शिक्षा के साथ साथ मानवीय मूल्यों से भी छात्रों को आत्मसात करे। जिससे देश को आगे बढ़ाया जा सके शिक्षा के द्वारा ही हम दुनिया से मुकाबला कर सकते है। इन सबके साथ साथ अनुसाशन का होना नितान्त आवश्यक है। लड़कियों और महिलाओं के सामने अनेक चुनौतियां है पर चुनौतियों का सामना करते हुए हि हमे आगे बढ़ना है। महिलाये परिवार ही नही देश की महत्वपूर्ण धुरी है। शिक्षा का जो स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है वह देश और समाज के लिए घातक है। उन्होंने मतदान करने की अपील करते हुए अच्छे व्यक्ति को चुने जिससे देश और लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके प्रलोभन देने वालों कोवोट कभी न दे जो बाद में मात्र अपना विकास करे। सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा सेठी ने कहा कि आजमगढ़ के नाम बार बार बदनाम करने की कोशिश की जाती रही। इसके पूर्व जब आजमगढ़ बटला कांड पर आना हुआ किन्तु इस अवसर पर बाबू रामकुंवर सिंह व मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की दोस्ती पर दिया गया यह फ्रेंडशिप अवार्ड पर आकर आजमगढ़ के दूसरे रूप को देखा जो दुनिया के लिए अमन चैन का नयी इबादत लिखेगा। अंत में स्व. कैलाशनाथ रुंगटा की स्मृति में सातवा शिक्षक एक्सिलेन्ट अवार्ड 2017 संस्था के वर्तमान अध्यापको और अवकाश प्राप्त कुल 08 शिक्षकों को अंगवस्त्रम और मेडल देकर सम्मानित किया गया और नर्सरी से लेकर पीजी के कुल 23 मेधावी छात्र छात्राओ को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अबरार अहमद और संचालन सीमा भारती श्रीवास्तव ने की। अन्य में मिर्जा आरिफ बेग प्रबन्धक,मिर्जा अर्सलां बेग, प्रधानाचार्य डा.मोहम्द शाहेदीन,देवेंद्र रावत, मिर्जा अराफात बेग,मिर्जाअबरार बेग,श्यामनरायन यादव,शु•ाान खान,मोहम्द दैयान खान,मो मूसा,अशोक गुप्ता,प्रवीण सिंह,अजय सिंह,शेख अब्दुल्ला,अबरार आजमी आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment