आजमगढ़। जन सेवा में लगी यूपी पुलिस डायल 100 सेवा ने आज समाज के प्रति सक्रीय भूमिका निभाते हुए जहाँ एक दम्पति के विवाद में कमरे में बन्द किये गये मासूम बच्चों को मुक्त कराया वहीँ जहर खुरानी के शिकार युवक को भी समय से अस्पताल पहुंचाया। इसे लेकर इस सेवा को काफी सराहा जा रहा। पीआरवी 1044 थाना रौनापार को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम माहुल थाना रौनापार में पति-पत्नी का विवाद हो गया है जिसमें पति द्वारा बच्चो को कमरे के अन्दर बन्द कर दिया गया है तथा पत्नी को मारा-पीटा गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर बच्चो को बन्द कमरे से निकाला गया तथा पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी रौनापार भेजकर पति को पकडकर थाने पर विधिक कार्यवाही के लिए लाया गया। इसी क्रम में पीआरवी 1021 थाना मुबारकपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम नीबी मोंड पोखरा के पास थाना मुबारकपुर में एक व्यक्ति मिला है जिसे कुछ सूंघा कर आटो वाले ने लूट लिया है। इस सुचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुचे तो पता चला कि व्यक्ति जहर खुरानी का शिकार है, व्यक्ति को सीएचसी मुबारकपुर पर दवा-इलाज कराने के बाद थाने पर लाया गया व पूछताछ कर घर वालो को सुपुर्द किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment