लालगंज-आजमगढ़। बीती रात चोरों ने एक मकान व एक मकान दुकान पर धावा बोल दिया। इन दोनों स्थानों से वह नकदी व जेवरात समेत लाखों रूपये का सामान उठा ले गये। सुबह टूटे बाक्स व कुछ बेकार सामान गांव के सीवान में पाया गया। अभी भी यह रहस्य बना हुआ है कि चोर घर में कहीं पहले से ही तो नहीं घुस गये थे। फिलहाल घटना की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दिया है। गुरुवार की एक ही रात चोरों ने दो स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी समेत आभूषण आदि पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोला मंडी में घमरिया रोड पर अमित साहू पुत्र गुलाब साहू के घर चोरों ने धावा बोलकर लगभग एक लाख रूपये नकदी के साथ 42 हजार रूपये मूल्य के रिचार्ज कूपन जो विभिन्न कंपनियों के थे। इसके साथ ही लाखों रुपए के आभूषण जिसमें 25 ग्राम का सोने का हार, पांच नग लगभग 20 ग्राम अंगूठी, 30 ग्राम का झाला, 5 ग्राम की सिकड़ी तथा चांदी की पायल और चांदी की 40 ग्राम की करधनी पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त के अनुसार उसकी कुल लगभग ढाई लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान है। चोर छत के रास्ते से घुसे या पहले से ही घर में घुस गये थे कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा है। घटना की जानकारी शुक्रवार को तब हुई जब सवेरे घरवालों की नींद खुली। इसी प्रकार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी रोड पर रेतवां चंद्रभानपुर पेट्रोल पंप के सामने बाईपास तिराहे के समीप उसी रात दीपक चौहान पुत्र रामव्रत चौहान की किराना की दुकान का शटर चांड कर 11 हजार रुपए के सिक्के तथा साढे तीन हजार की नोट के साथ दुकान का सामान अज्ञात चोर उठा ले गए। पीडि़त के अनुसार इन की दुकान का दराज भी चोर उठा ले गए जिसमें जोतबही, पासबुक समेत अन्य जरूरी कागजात बताए जाते हैं। इसी प्रकार दुकान से हजारों रूपए मूल्य का गरम मसाला तथा सूखा मेवा सहित दो पेटी में रखा हजारों रुपए मूल्य का सरसों का तेल भी चोरों ने उड़ा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment