.

पुलिस के हत्थे चढे तीन अभियुक्त

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान  के तहत शुक्रवार को पुलिस ने विभिन्न  कार्रवाई की। महाराजगंज थाने का वांछित अभियुक्त  पारस चौहान पुत्र स्व. रामजीत चौहान निवासी .देवारा जदीद थाना. महाराजगंज को उपनिरीक्षक विवेक सिंह द्वारा मय हमराह घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया। दूसरा एससीएसटी एक्ट व पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जयसिंह देवनरायन निवासी. देवारा खुर्द थाना. महाराजगंज को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में फूलपुर में मकान में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा चोरी करने के प्रयास के दौरान यूपी 100 पर लोगों ने सूचना दे दी,  इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर चोरी कर रहे एक व्यक्ति को पकड लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति के पास से चोरी किया गया हंडा व अन्य वस्तु बरामद किया गया, अभियुक्त  व बरामद हंडा को थानास्थानीय पर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment